दरअसल यह बात 27
अगस्त 2017 का है जब सुरेन्द्र कुमार सुधांशु जिला सांख्यिकी पदाधिकारी किशनगंज –सह-
प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी किशनगंज जो अनुसूचित जाती के अंतर्गत रविदास (चमार)
समुदाय का है, ने दिनांक 26 अगस्त २०१७ को योजना कार्यालय के संचिका के साथ जिला
पदाधिकारी के पृच्छा के आलोक में विमर्श करने हेतु उनके वेश्म में अपरहण 2:15 बजे
गया था! समाहर्ता यानि जिला पदाधिकारी ने अपने वैश्म में श्री सुधांशु जी के साथ
अमर्यादित एवं आसंवेधानिक भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलोज किया और कहा कि “साला”
क्या Discuss करेगा तुम? तुम्हें अभी यहीं पर मुर्गा बनाकर 20 इंट तुम्हारे ऊपर रख
दूंगा एवं जातीय आधार पर तंज काशते हुए प्रतारित किया! श्री सुरेन्द्र कुमार
सुधांशु जिला सांख्यिकी पदाधिकारी किशनगंज –सह- प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी
किशनगंज द्वरा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि जिला पदाधिकारी के अचानक इस व्यवहार
से में अत्यंत आहत हो कर उनके वेश्म से बाहर चला आया! यह साड़ी बातें श्री सुरेन्द्र
कुमार सुधांशु जिला सांख्यिकी पदाधिकारी किशनगंज –सह- प्रभारी जिला योजना
पदाधिकारी किशनगंज द्वारा थानाध्यक्ष SC/ST थाना, किशनगंज को प्राथमिकी दर्ज हेतु दिए
गए आवेदन से लिखा गया है! ऊपर वर्णित किसी भी बातों या तथ्यों का पुष्टि यह ब्लॉग
नहीं करती है!
Thursday, 31 August 2017
Home
/
Unlabelled
/
जिला पदाधिकारी श्री पंकज दीक्षित, किशनगंज पर एक 55 वर्षीय दलित अधिकारी ने गाली-गलोज कर प्रतारित करने का लगाया आरोप! SC/ST थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु दिया आवेदन!
जिला पदाधिकारी श्री पंकज दीक्षित, किशनगंज पर एक 55 वर्षीय दलित अधिकारी ने गाली-गलोज कर प्रतारित करने का लगाया आरोप! SC/ST थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु दिया आवेदन!
About Nawaid
I am a 'busy-for-nothing and good-for-nothing' type individual. So, please don't take me seriously. I am a fun loving guy, please pardon if I hurt you by my words or action.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment