Saturday, 12 August 2017

किशनगंज में बाढ़ का कहर ज़िले के पूरे इलाको के घरों मे घुसा पानी लोग परेशान ।



किशनगंज में भारी बारिश के कारण बाढ़ कहर ढा रही है। ज़िले के सातों प्रखंडों के लगभग 16 लाख आबादी के घरों में बाढ़ का पानी घुश चुका है लोग काफी परेशान है। पिछले 3 दिनों से मूसलधार बारिश हो रही है किशनगंज शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाली किशनगंज बहादुरगंज रोड एवं किशनगंज ठाकुरगंज रोड में महानंद नदी के उफान के कारण इन रोडों के ऊपर से पानी बह रहा है। पूरे जिले का आवा जाही ठप हो चुका है।

किशनगंज के सभी रोडों पर इतनी पानी है कि किसी प्रकार का कोई गाड़ी चल नही पा रहा है।
बाढ़ की स्थिति भयावह- सांसद
किशनगंज सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी ने अब तक सबसे भयानक बाढ़ करार दिया है। उनके मुताबिक इलाके में जलस्तर इस लेवल पर कभी नहीं आया था।

इस बाबत सांसद ने बिहार सरकार से बात कर किशनगंज के लिए राहत राशि में इजाफा करने की मांग की है। सांसद ने बाढ़ के हालात पर डीएम से बात की है। आपदा प्रभावित गांव से लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम लगाने और कश्ती उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

बाढ़ प्रभावितों के लिए सुरक्षित जगहों पर फौरी राहत कैम्प शुरू कराने के लिए पहल करने की बात कही गई है। इसके अलावा बहादुरगंज में बाढ़ में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना है।

 सांसद ने ऐसे परिवारों के लिए तुरंत राहत रकम जारी करने के निर्देश दिए हैं।।किशनगंज सांसद दिघलबैंक के इलाके का दौरा कर रहे हैं।ख़बर सीमांचल

No comments:

Post a Comment