डी.एम. का पक्ष जानने के बाद एस.पी. को सोंपी जाएगी रिपोर्ट : एस.डी.पी.ओ.
एस.डी.पी.ओ. ने लिया लिखित बयान की ज़रूरी पूछतांछ
दिनांक 05 सितम्बर 2017 को दैनिक जागरण समाचार पत्र में छपे समाचार के अनुसार जिला पदाधिकारी श्री पंकज दीक्षित पर लगाये गये आरोपों को लेकर सोमवार को प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी –सह – जिला सांख्यकी पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार सुधांशु पुलिस जाँच में हाज़िर हुए! एस.डी.पी.ओ. के समक्ष उनके कार्यालय में दो पेज का लिखित बयान दिया! इस सम्बन्ध में एस.डी.पी.ओ. कामिनी बाला ने बताया कि इसके अलावा उनसे आवेदन के के संदर्भ में ज़रूरी पूछताछ की गई। अब ज़िला अधिकारी का पक्ष जानने के बाद रिपोर्ट SP को सौंपा जाएगा। गौर तलब है कि पिछले 27 अगस्त को प्रभारी डी पीओ ने SC/ST थाना में DM के खिलाफ आवेदन दिया था। इसमे आरोप लगाया गया था कि 26 अगस्त को जा। वे योजना की संचिका ले कर जब DM के कक्ष में गया तो DM ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इस आरोप को ज़िलाधिकारी पहले ही बेबुनियाद करार दे चुके है। DM ने बताया कि संचिका अपूर्ण पाए जाने के बाद उन्होंने लौटाया था।
डूडा की संचिका को ले कर हूआ था विवाद: प्रभारी डीपीओ
बयान देने के बाद एस०डी०पी०ओ० कार्यालय के बाहर प्रभारी योजना पदाधिकारी -सह- सांख्यकी पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार सुधांशु ने बताया कि SC/ST थाना दिए गए आवेदन को लेकर SDPO कामिनी बाला को दो पेज का लिखित बयान दिया है। उन्होंने अपने लिखीत बयान में कहा है कि ज़िला दंडाधिकारी एवं समाहर्ता किशनगंज -सह- अध्यक्ष ज़िला शहरी विकास अभिकरण किशनगंज के अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नगर विकास योजना से संबंधित 29 जून की बैठक की कार्रवाई का अनुपालन प्रतिवेदन (प्राक्कलन) कार्यपालक अभियंता ज़िला शहरी विकास अभिकरण किशनगंज के पत्रांक 184/डूडा अभिकरण 22 जुलाई द्वरा ज़िला योजना कार्यालय को प्राप्त हुवा था।प्राक्कलन पर ज़िलाधिकारी की टिप्पणी डिस्कस अंकित है। इस संबंध में कार्यलय द्वरा संचिका बढ़ाने के बाद ज़िलाधिकारी द्वरा अंकित टिप्पणी के आलोक में 26 अगस्त को अपराह्न 2:15 बजे उनके वेश्म में विमर्श करने गया था। जहां उन्होंने ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए प्रताड़ित किया।
डीएम - डीपीओ विवाद के बीच आये अपर समाहर्ता
डीएम - डीपीओ विवाद के बीच आये अपर समाहर्ता
प्रभारी योजना पदाधिकारी -सह- ज़िला सांख्यकी पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सुधांशु ने ADM रामजी साह पर पटना आकर मध्यस्थता करने का आरोप लगाया हैं। प्रभारी डीपीओ का कहना है कि 30 अगस्त को कृषि सांख्यकी में आंकड़ा अंतराल एवं इसमे एकरूपता विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला पटना के पाटलिपुत्र अशोक होटल में किया गया था। इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए वे 29 अगस्त को पटना के लिए रवाना हुए। 30 अगस्त को पाटलिपुत्र अशोक होटल में मुझसे रामजी साह मिले। हम दोनों में बात-चित हुई और वे मामले को आगे नही बढ़ाने एवं समझौता कर लेने का बार-बार अनुरोध कर रहे थे। लेकिन वे उनके बातों से सहमत नहीं हुए। तब ADM ने DM से मोबाइल पर बात करने को कहा। मैन बात करने से इनकार कर दिया। इधर ADM रामजी साह ने प्रभारी DPO के आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि वे उस अवधि को आरा ज़िले में थे।
No comments:
Post a Comment