Saturday, 23 September 2017

Xiaomi Redmi Note 4 सहित कई क्सिओमी प्रोडक्ट पर मिल रही है छूट ...

 Redmi Note 4 (Gold, 64 GB)  (4 GB RAM)
Redmi Note 4 (Gold, 64 GB)  (4 GB RAM)
क्सिओमी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन चीनी कंपनी का भारतीय मार्केट में सबसे ज़्यादा बिकने वाला हैडसेट रहा है। त्योहारी सीज़न के दौरान नोट 4 को सस्ते में खरीदा जा सकता है। खासकर 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बड़ी छूट के साथ उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल में आप शाओमी रेडमी नोट 4 (4 जीबी + 64 जीबी) को 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी कीमत 12,999 रुपये है। कंपनी की ओर से अमेज़न, फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक, पेटीएम मॉल, मी डॉट कॉम और मी पार्टनर प्लेटफॉर्म पर अन्य प्रोडक्ट सस्ते में उपलब्ध कराए गए हैं।



Flipkart Big Billion Days सेल का आगाज़ बुधवार को हुआ और यह बुधवार तक चलेगी। इस सेल में शाओमी के कई प्रोडक्ट सस्ते में बेचे जा रहे हैं। सबसे दमदार स्पेसिफिकेशन वाला वेरिएंट 2,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। वहीं, 3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये में उपलब्ध है। छूट 1,000 रुपये की है। 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 8,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। लेकिन यह वेरिएंट खबर लिखते वक्त आउट ऑफ स्टॉक था।


क्सिओमी की वेबसाइट पर शाओमी रेडमी नोट 4 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में फोन खरीदने की चाहत रखने वाले यूज़र को हमारा फ्लिपकार्ट पर जाने का सलाह होगा। रेडमी नोट 4 कंपनी के लिए बेहद ही लोकप्रिय स्मार्टफोन रहा है। कंपनी ने लॉन्च के 6 महीने के अंदर इस हैंडसेट के 50 लाख से ज्यादा यूनिट बेचे थे। पिछले महीने ही इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर ओपन सेल में उपलब्ध कराया गया था।

अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर शाओमी मी मैक्स 2, मी राउटर 3सी, मी एयर प्यूरिफायर 2, मी पावर बैंक और अन्य ऑडियो प्रोडक्ट सस्ते में बेचे जा रहे हैं। शाओमी मी मैक्स 2 के दोनों वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। सेल में ये क्रमशः 12,999 और 14,999 रुपये में उपलब्ध हैं। पेटीएम और टाटा क्लिक पर भी शाओमी मी मैक्स 2 के 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को छूट के साथ बेचा जा रहा है।


Xiaomi Redmi 4A भी ऑफर के साथ बिक रहा है। इसका 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अमेज़नफ्लिपकार्ट पर 6,999 रुपये में उपलब्ध है। मी राउटर 3सी की कीमत अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर कम कर दी गई है। यह 899 रुपये में आपका हो जाएगा। मी एयर प्यूरिफायर 2 को 8,499 रुपये और मी 10000 एमएएच पावर बैंक को 899 रुपये में बेचा जा रहा है।

शाओमी ने जानकारी दी है कि त्योहारी ऑफर ऑफलाइन स्टोर में भी दिए जाएंगे। सभी शाओमी पार्टनर और मी होम स्टोर में सेल का आयोजन 24 सितंबर से होगा। यह सेल 2 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं, मी डॉट कॉम पर दीवाली सेल 27 से 29 सितंबर को आयोजित होगी।


No comments:

Post a Comment